गौरेला, दिनांक 19 अप्रैल 2025 — अवैध हथियारों की बिक्री की कोशिश कर रहे एक युवक को गौरेला पुलिस ने घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड के पास से धर दबोचा। आरोपी युवक देशी पिस्टल के साथ ग्राहक की तलाश कर रहा था।

मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर थाना प्रभारी गौरेला ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके निर्देश पर संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की। मौके पर बताए गए हुलिए से मिलते युवक को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग देशी पिस्टल बरामद हुई।गिरफ्तार *आरोपी की पहचान हरजितेन्द्र सिंह पिता शिव भजन सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गोरखपुर* के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से पिस्टल की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियाँ प्राप्त की जा रही हैं।

इस सफल कार्यवाही में उप निरीक्षक आर.एस. सेंगर, आरक्षक नरेश केवर्त, साइबर सेल से आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा एवं हर्ष गहरवार की सराहनीय भूमिका रही। गौरेला पुलिस द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।