*CM मोहन यादव ने किया है डॉ. दीपक राय की पुस्तक का विमोचन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर लिखी गई पहली किताब है “MY मध्यप्रदेश

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रहे हैं डॉ. दीपक राय

कुलगुरु प्रोफेसर भरत मिश्रा के मार्गदर्शन में लिखी गई है किताब*

इस पुस्तक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक ‘विजनरी’ व्यक्तित्व झलक सामने आई है, मुख्यमंत्री जी के दृढ़निश्चयों की आभा दिख रही है। भविष्य का संकल्प प्रस्तुत हो रहा है। यह पुस्तक पाठकों को उन पक्षों से भी परिचित कराएगी, जो अब तक अनकहे, अनलिखे रह गए हैं।

डॉ. मोहन यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बहुत कुछ लिखा गया पर कुछ छप गया और कुछ छिप गया। अब इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपकी नजर में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे।