- विधायक, कलेक्टर,एसएसपी डीआरएम एवं अधिकारियो ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
रायपुर, 27 अप्रैल 2025। विधायक राजेश मूणत कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, डीआरएम श्री दयानंद एवं नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 तथा उसके आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म-7 की ओर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इसके पश्चात सभी ने शुक्रवारी बाजार से पहाड़ी चौक तक प्रस्तावित पीडब्ल्यूडी के सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे और पीडब्ल्यूडी के बीच सड़क के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।विधायक श्री मूणत सहित कलेक्टर, एसएसपी, डीआरएम और निगम आयुक्त ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। निरीक्षण के दौरान रायपुर की आगामी वर्षों की ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। इस योजना का उद्देश्य प्लेटफॉर्म-7 को गुढ़ियारी, रामनगर, कबीरनगर, कोटा समेत रायपुर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों से सीधा जोड़ना है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध हो सकेगा और ट्रैफिक जाम की समस्याओं का स्थायी समाधान भी संभव होगा। साथ ही, पश्चिम रायपुर और गुढ़ियारी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए विकास के अवसर भी पैदा होंगे।विधायक श्री मूणत ने कहा कि इस परियोजना से लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा, जो वर्तमान में एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए फाफाडीह और तेलघानी मार्ग का लंबा रास्ता तय करते हैं। गुढ़ियारी क्षेत्र में लंबे समय से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान भी इस योजना से संभव होगा।