- जिला अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद करने कहा
- जिले के अगले प्रवास में पर्यटन स्थलों को देखने जताई इच्छा
- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार की शाम जीपीएम जिला पहुंचे। उनके जिला आगमन पर रेल्वे स्टेशन पेण्ड्रारोड में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत सहित अन्य अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बिलासपुर से गौरेला पेण्ड्रा तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति को संज्ञान में लेते हुए निर्माण ठेकेदार की जानकारी ली और कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी को निर्माण कार्य में तेजी लाने कहा। उन्होंने बैठक में निर्धारित एजेंडे के अनुसार अधिकारियों से चर्चा कर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। राज्यपाल ने जिला अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद करने और उनका सहयोग करने कहा। उन्होंने जल संरक्षण, जल संचयन एवं भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए नरेगा के तहत डबरी निर्माण, अमृत सरोवर, चेक डेम, जलाशयों में जल भराव क्षमता एवं जल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने जल संचयन के लिए जनभागीदारी बढ़ाने कहा। राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी स्कूल परिसरों, सरकारी कार्यालयों आदि में वृक्षारोपण करने तथा सभी जिला अधिकारियों को एक-एक पेड़ मां के नाम पर लगाने कहा। उन्होंने जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए वेल्यू एडिशन पता करके आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने कहा। राज्यपाल ने स्वच्छता के साथ जीवन शैली पर विशेष ध्यान देने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का उपयोग करने लोगों को प्रेरित करने के साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, समुचित रूप से अपशिष्ट प्रबंधन एवं ग्रामीणों में स्वच्छता जागरूकता लाने कहा। उन्होंने टीबी उन्मूलन के तहत टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, पुस्तकालयों का उपयोग करने एवं अनुशासित जीवन और बौद्धिक विकास के लिए अधिक से अधिक बच्चों को एनसीसी में ज्वाइन कराने कहा। उन्होंने कहा कि जीपीएम जिले में अच्छे-अच्छे पर्यटन स्थल हैं। उन्होंने जिले के अगले प्रवास पर पुरातात्विक स्थल धनपुर सहित अन्य पर्यटन स्थलों को देखने की इच्छा जताई।
राज्यपाल ने शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़कर लखपति दीदी बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने कहा। उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्रों की जानकारी ली तथा छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मादक पदार्थों के उत्पादन एवं तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने कहा। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की जानकारी ली तथा उनके नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने तथा उनका काउंसलिंग करने कहा। राज्यपाल ने जिला रेडक्रास सोसायटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने तथा रक्तदान के लिए जनजागरूकता लाने कहा। उन्होंने आकांक्षी ब्लाक गौरेला में मूलभूत समस्याओं का सर्वे कर सुधार करने कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।