• विधायक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर राज्यपाल का किए स्वागत

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 29 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका के दो दिवसीय जिला प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को ईको हिल रिसार्ट धरमपानी में मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची और नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात की। विधायक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किए। राज्यपाल श्री डेका ने जनप्रतिनिधियों से जनसुविधाओं और जिले की विकास के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पैकरा, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा रामजी श्रीवास, गणमान्य नागरिक सर्वश्री लालजी यादव, बृजलाल राठौर, निरज जैन, शंकर चक्रधारी, लूसन राठौर, राजकुमार रोहणी एवं रामेश्वर तिवारी उपस्थित थे।