जिले के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने समाधान शिविर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को किया प्रेरित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 08 मई 2025/ सुशासन तिहार के तृतीय चरण में गुरूवार को बैगा बहुल गौरेला विकासखण्ड के कलस्टर ग्राम पंचायत धनौली में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस कलस्टर पंचायत में धनौली, गोरखपुर, झगराखांड, कोरजा, लालपुर, गिरवर, दौंजरा, हर्राटोला, डाहीबहरा, पंडरीपानी, अंधियारखोह, हर्री, गांगपुर, साल्हेघोरी, अंजनी एवं तेंदुमुड़ा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त 4784 आवेदनों में से 4742 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल शिविर में विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने शिविर को संबोधित करने के बाद विभिन्न योजनाओं के तहत 77 हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित किए। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, डीएफओ श्रीमती ग्रीष्मी चांद सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कलस्टर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर शासन-प्रशासन मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। लोगों ने जागरूकता के साथ अपनी समस्याओं को रखा है। इस शिविर में 99 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो चुका है। पात्र आवेदनों को निराकृत किया गया है एवं अपात्र को उसकी जानकारी दी जा रही है। सभी आवेदनों के निराकरण की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज हो रहा है, जिसे आवेदक देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री चिंतित हैं। इसलिए मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची को बनाएं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि मिल रहा है, जिन्हें नहीं मिल रहा है उनके सर्वे का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें मिल रहा है वे अपना केवाईसी करवाएं, ताकि निर्वाध रूप से योजना का लाभ मिलता रहे।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत करने, किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदने, तेंदुपत्ता खरीदी 5500 रूपए करने, रोजगार गारंटी के माध्यम से तालाब गहरीकरण, समतलीकरण, पौध रोपण आदि की जानकारी दी। उन्होंने भू-जल स्तर बढ़ाने एवं जल संरक्षण के लिए हैंडपंप के बजाय कुंआ बनवाने पर जोर दिया। साथ ही कलेक्टर को कुंआ के लिए प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने कहा। उन्होंने जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक कुंआ, चेक डेम, स्टाप डेम बनाने और गांव में देशी आम सहित अन्य फलदार उद्यान लगाने के साथ ही तालाबों के मेंढ़ पर, बाड़ी में तथा पानी वाले स्थानों पर केला, मुनगा, कटहल आदि लगाने ग्रामीणों को प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री ने शिविर स्थल से जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केन्द्र का लोकार्पण भी किया।
समाधान शिविर में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची ने कहा कि प्रदेश की सरकार जन घोषणा पत्र के अनुसार आगे बढ़ रहा है। गौरेला विकासखण्ड बैगा बहुल क्षेत्र है। यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनमन योजना के तहत सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संतृप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबका विकास सबका साथ विजन लेकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री में निर्णय लेने की क्षमता है। वे बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और सीमा पर देश की सेवा कर रहे वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने तालियां बजवाकर उनका सम्मान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है। साथ ही सुशासन तिहार में लोगों की मांगों एवं शिकायतों का समाधान भी किया जा रहा है। समाधान शिविर में प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण पीएम आवास योजना के 5 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपा। इसी तरह सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों पर राजस्व विभाग द्वारा 9 किसानों को किसान किताब एवं नामांतरण, त्रुटि सुधार के 14 हितग्राहियों को सुधरा हुआ बी-1 खसरा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के तहत 11 बालिकाओं को एक-एक लाख रूपए का बांड एवं आंगनबाड़ी के 11 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को स्पेयर पंप एवं किसान समृद्धि योजना के तहत 1 हितग्राही को 15 हजार रूपए का चेक दिया गया।
शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 किसानों को सब्जी मिनी किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को छड़ी एवं एक-एक हितग्राही को बैटरी चलित ट्रायसायकल, व्हील चेयर एवं श्रवण यंत्र और श्रम विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रम कार्ड एवं मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 1 हितग्राही को 20 हजार रूपए का चेक दिया गया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पैकरा, श्री भंवर सिंह गोवास, श्रीमती राधा रैदास, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे, गणमान्य नागरिक श्री लाल जी यादव, श्री कन्हैया सिंह राठौर, श्री बृजलाल राठौर, श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, कलस्टर पंचायत में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।