गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 मई 2025/ राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग तैराकी प्रतियागिता में कास्य पदक विजेता जंतराम पनिका को श्रम विभाग की निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपए की राशि मिला है। यह राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण किया गया है। पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोनबचरवार के जंतराम पनिका ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग तैराकी प्रतियागिता 2024-25 में कास्य पदक के विजेता रहे हैं। उन्होंने प्रोत्साहन राशि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा यह राशि तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी, जीवन स्तर में सुधार एवं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मेरे लिए वरदान साबित हुआ है। मेरे परिवार की आर्थि स्थिति उतनी अच्छी नहीं है, कि मैं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी कर सकूं। इस राशि के मिलने से मेरा सपना पूरा होने के साथ ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया है।