मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे और पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केवल रायपुर शहर के विकास में ही आप सबकी बड़ी जिम्मेदारी और भूमिका नहीं है, बल्कि आपके कार्यों से छत्तीसगढ़ की पहचान और छवि भी बनेगी। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए धन राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा आज नगर निगम कोरबा में महापौर पद के लिए हुए निर्वाचन सहित प्रदेश के सभी दस नगर निगमों में उनके दल की जीत हुई है। रायपुर नगर निगम में जीत की हैट्रिक लगाई गई है। इसी तरह करीब 28 नगर पालिका परिषदों और 61 नगर पंचायतों में भी हमारी जीत हुई है। उन्होंने कहा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति नागरिकों की उम्मीद और विश्वास बहुत ज्यादा है और हमें उनकी उम्मीदों को पूरा करना है। श्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के केन्द्र में ‘व्यक्ति‘ है। ‘व्यक्ति‘ का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा हमें छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करना हैं और जब तक इसे नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।