मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नागरिकता संशोधन कानून राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ) के विरोध में गुरुवार को ‘गांधी शांति यात्रा’ की शुरुआत की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में गांधी शांति यात्रा की शुरुआत की. 3000 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू की गई.
सीएए को वापस लेने की मांग की
इस यात्रा में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर और अन्य नेता शामिल हुए. पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा सीएए को वापस लेने और दिल्ली के जेएनयू हमले जैसी ‘सरकार प्रायोजित हिंसा’ की उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर गुरुवार को मुंबई से शुरू हो चुकी बहुराज्यीय यात्रा का नेतृत्व कर रहे