बिलासपुरः प्रदेष युवा काग्रेस के सचिव अमितेश राय ने बिल्हा क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन दाखिल किया था और ब्लाॅक अध्यक्ष बिल्हा के माध्यम से आवेदन जिला कांग्रेस को भेजा था। चूंकि बिल्हा क्रमांक 3 में तीन विधानसभा क्षेत्र आते थे मस्तूरी बिल्हा और बेलतरा। तीनों ब्लाॅक अध्यक्षों से अधिकृत करने हेतु निवेदन किया गया था। लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने इस क्षेत्र को अधिकृत करने की बजाय मुक्त रखने का फैसला किया और जितने भी आवेदक थे उनको लडने हेतु फ्री कर दिया। अमितेश राय ने कहा कि मैने आवेदन में स्पश्ट किया था कि मै बिल्हा क्रमांक 3 ग्राम महमंद का रहने वाला हूं। विधानसभा और लोकसभा में इस क्षेत्र में काग्रेस का काम किया है। मै एनएसयूआई का निर्वाचित जिलाध्यक्ष और निर्वाचित राश्ट्रीय बेलीगेट रहा। वर्तमान में प्रदेष युवा कांग्रेस का सचिव प्रभारी मुगेली जिला का दायित्व संभाल रहा हूं। मेरी दावेदारी प्रबल थी लेकिन पार्टी ने मुझे अधिकृत नही किया इसका मुझे दुख रहेगा। मैने स्वविवेक से निर्णय लिया कि मै अपने आप को इस चुनाव से अलग करता हूं और पार्टी हित में कार्य करूंगा। मैं इस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेष महामंत्री अटल श्रीवास्तव षहर कार्यवाहक अध्यक्ष  प्रमोद नायक बिल्हा प्रत्याषी राजेन्द्र षुक्ला मस्तूरी प्रत्याषी दिलीप लहरिया पूर्व बेलतरा प्रत्याषी भुवनेष्वर यादव जी ब्लाॅक अध्यक्ष बिल्हा विनोद दिवाकर ब्लाॅक अध्यक्ष मस्तूरी षंकर यादव ब्लाॅक अध्यक्ष बेलतरा झगरराम सूर्यवंषी का आभार प्रगट करता हूं जिन्होने मुझे उम्मीदवारी हेतु अपना खुला समर्थन प्रदान किया।

You missed