भिण्ड। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार खनिज माफियाओं पर नकेल कसने और कार्रवाई करने के भले ही कितने भी दावे कर ले लेकिन माफियाओं पर इसका तनिक भी खौफ नही दिख रहा है। उल्टे अधिकारी ही खौफ में नजर आ रहे हैं।बता दें कि एक रेत माफिया ने खनिज अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं अधिकारी की गाड़ी पर ट्रेक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। इस हमले में बाल-बाल खनिज अधिकारी आर.पी. भदकारिया और उनके साथ मौजूद निरीक्षक विजय सिंह चक्रवर्ती, दो आरक्षक भी बालबाल बचे।ऐसा पहली बार नहीं हुआ प्रदेश में ऐसा कई जिलों में कई बार हो चुका है जब अधि​कारियों पर माफियाओं द्वारा इस प्रकार के हमले किए गए। इन माफियाओं की जड़े इनती मजबूत हो चुकी हैं कि सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी इनको उखाड़ फेंकना न सिर्फ मुश्किल है बल्कि असंभव भी दिख रहा है।