कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज कलेक्ट्रट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी केन्द्र में नमी चेक करने सहित क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिये तथा कहा कि टोकन जारी होने के पश्चात् धान खरीदी की कार्यवाही करें। किसानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान निधि से सम्मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिन्हांकित क्षेत्र में चना वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने समस्त जनपद सीईओ को पेंशन प्रकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली तथा जिले में समस्त बंजर भूमि को चिन्हांकित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया। उन्होंने खाद्य अधिकारी से नई राशन कार्ड बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्माण कार्या में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के संबंध में कहा कि जो उम्मीदवार ज्वाइनिंग नहीं दे रहे उनके स्थान पर वेंटिग सूची के उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिये। उन्होंने आश्रम छात्रावास भवन के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उच्च न्यायालय के प्रकरणों को विशेष महत्व देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कलेक्टेªट परिसर के साफ-सफाई के मासिक भुगतान की राशि को शीघ्र जमा करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री जे.के.ध्रुव, एसडीएम श्री विपुल गुप्ता सहित डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

You missed