CHHATTISGARH : नवाचार का प्रयोग बहुत जरुरी है इसके लिए नित्य नए अविष्कार , नए आइडियाज भी बहुत जरुरी है ताकि एक पंथ दो काज हो सकें
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने देश में Single Use Plastic के इस्तेमाल को खत्म करने की एक मुहिम छेड़ रखी है. अब छत्तीसगढ़ को Plastic Free बनाने के लिए एक अनोखी शुरूआत की गई है. सूबे के अंबिकापुर जिले में देश के पहले गार्बेज कैफे का शुभारंभ कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने इसकी ओपनिंग की है. लंबे समय से चर्चा में रहे इस कैफे की शुरुआत के बाद अब प्लास्टिक बीनने वालों को प्लास्टिक के बदले रोज भरपेट खाना मिलेगा. शुभारंभ के दिए एक पुलिस आरक्षक ने भी गार्बेज क्लिनिक में प्लास्टिक जमा करके जागरूकता की मिसाल पेश की.