भोपाल : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर पहुंची सड़क पर निगम कर्मचारियों की तबीयत खराब ———- श्रीमती सरस्वती चौरसिया श्रीमती चंद्रावती शिवाहरे श्रीमती श्रीमती जोसविन लोबो सड़क परिवहन निगम की महिला कर्मचारीय जो परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर 10 माह का वेतन के भुगतान नहीं होने से इन्दोर भोपाल जबलपुर ग्वालियर के कर्मचारियों में सम्मिलित थी परिवहन मंत्री के बंगले पर पहुंची !आज मुख्यमंत्री एवं ज्योतिराज सिंधिया जी के साथ-साथ अन्य कैबिनेट मंत्री तथा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का रात्रि भोज का कार्यक्रम परिवहन मंत्री के बंगले पर आयोजित था जब सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी परिवार की पीड़ा व्यथा भूखे मरने की स्थिति से अवगत करने पहुंचे तो बंगले के बाहर पुलिस प्रशासन ने कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया और बताया कि बंगले के अंदर से हमें निर्देश प्राप्त हैं कि कोई भी कर्मचारी अंदर नहीं जाएगा आपको यहां से हटना पड़ेगा आप किसकी अनुमति से मिलने आए इस प्रकार 1 सैकड़ा से अधिक कर्मचारी जिसमें महिला कर्मचारी भी थी मचारियों को वहां से हटाया जब कर्मचारी बंगले के बाहर लिंक रोड पर आ कर बैठे तभी वहां से हटाए जाने के लिए दबाव बनाया जाता रहा रात्रि 8:00 बजे तक कर्मचारी वही थे इसी बीच महिला कर्मचारियों की अचानक तबीयत खराब हुई तत्काल उन्हें 1250 ले जाया गया और इलाज प्रारंभ कराया गया ! कर्मचारियों के बीच उपस्थित श्री अजय श्रीवास्तव निलू निगम बलवंत सिंह रघुवंशी तथा कर्मचारी प्रतिनिधि श्याम सुन्दर शर्मा अभिलाष जैन राजकुमार उमाठ सरस्वती चोरसिया को बुलाकर परिवहन मंत्री के निजी सचिव परिवहन मंत्री के औएसडी श्री कमल नागर ने चर्चा की चर्चा में लंबित वेतन में से कुछ माह का वेतन दिया जाने के लिए परिवहन मंत्री के माध्यम से प्रमुख सचिव परिवहन से चर्चा की गई और 25 जनवरी तक वेतन भुगतान करने की बात कही परंतु कर्मचारी सहमत नहीं हुए और आंदोलन जारी रखने पर सहमति बनाई पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के दबाव बस वहां से हॉस्पिटल आना पड़ा और हॉस्पिटल से कुछ कर्मचारी सड़क पर निगम मुख्यालय पहुंचे देर रात तक कर्मचारी महिला कर्मचारियों की तबीयत से दुखी होकर हॉस्पिटल में ही रहे !