CHHATTISGARH : पर्यावरण से लेकर जल संरक्षण के लिए भी यहां के कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं। आसपास के तीन गांव रामपुर, सरस्वतीपुर और स्र्नियाडीह के बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं। ग्राम पंचायत रूनियाडीह के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होते हैं। वनांचल के सूरजपुर जिले के एक गांव में बच्चों की कैबिनेट का हुक्म चलता है। बच्चे जो फैसला लेते हैं वह बड़ों और शिक्षकों को भी मान्य होता है। फैसले ऐसे कि बड़े भी दंग रह जाते हैं। बाल कैबिनेट के फैसले की बदौलत आज यह स्कूल बस्तामुक्त हो गया है। बच्चे तो बच्चे हैं, शिक्षक भी इनके फैसले के अनुरूप अनुशासन में और ड्रेस कोड में विद्यालय आते हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह स्कूल में 66 बच्चे पढ़ते हैं। यहां गठित बाल कैबिनेट से जो फैसले लिए जा रहे हैं उसके परिणाम देखकर हर कोई अचंभित हैं। आदिवासी अंचल के इस स्कूल को बच्चों के हुक्म के कारण बस्तामुक्त कराया जा चुका है।-
बाल कैबिनेट में अभी छात्र-छात्राओं में प्रधानमंत्री ममता राजवाड़े, उप प्रधानमंत्री संजू राजवाड़े, खेलमंत्री निटिल सिंह, स्वच्छता मंत्री रजनी सिंह, सांस्कृतिक मंत्री संध्या सिंह नियुक्त हैं। इनकी बैठक में शिक्षक और ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच भी शामिल होते हैं। सरकारी योजनाओं का ऑडिट भी यही कैबिनेट कर रहा है।