भोपाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से लेकर तमाम भाजपा नेता प्रदेश की लोकप्रिय कमलनाथ सरकार को बदनाम करने के लिए निरंतर झूठ का सहारा ले रहे हैं ,निरंतर झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलकर जनता को गुमराह व भ्रमित कर सरकार की छवि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अभी दो दिन पूर्व आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार जानबूझकर भाजपा के नेताओं -कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए उनके वैध निर्माण कार्यों को माफिया मुक्त अभियान की आड़ लेकर तोड़ रही है।
अपने बयान में जिस भाजपा की पार्षद पति राजू मीणा के निर्माण का उन्होंने जिक्र किया था और आरोप लगाए थे कि मकान का पट्टा था ,उस मकान पर स्टे था ,उसका निर्माण वैध था ,फिर भी जानबूझकर तोड़ा दिया गया।कांग्रेस ने उसी समय इस झूठे आरोपो की पोल खोलते हुए प्रमाण जारी किये थे कि उक्त निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर था , उसको लेकर कोई अनुमति नहीं थी , कोई पट्टा नहीं था ,कोई स्टे नहीं था और लोकायुक्त के आदेश पर उक्त अवैध निर्माण हटाया गया था।
राकेश सिंह जी के सारे आरोपों की प्रमाण सहित कांग्रेस ने पोल खोली थी।
अब राकेश सिंह जी ट्वीट कर आरोप लगा रहे हैं कि 14 जनवरी को सागर के धर्मश्री निवासी दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार को 15-20 लोगों द्वारा घेर कर जिंदा जला दिया गया है और कार्रवाई के नाम पर से 2-3 लोगों को ही पकड़ा गया है।साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को कोई सहायता प्रदान नहीं की गई।
जबकि वास्तविकता यह है कि जिस व्यक्ति का को जिंदा जलाने का वह जिक्र कर रहे हैं , उस व्यक्ति ने एफआईआर में मात्र 4 लोगों के नाम दर्ज कराएं हैं और अपने मृत्यु पूर्व कथन में एक नाम बढ़ाते हुए कुल 5 लोगों के नाम दर्ज कराएं है।उसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 4 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है , बाकी अन्य एक आरोपी भी जल्द हिरासत में होगा।
अब जब फरियादी 4 से 5 लोगों के नाम बता रहा है तब राकेश सिंह जी 15 से 20 लोग कहां से ले आए , वही बता सकते हैं ? साथ ही राकेश सिंह जी कह रहे हैं कि उस पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो वह यह सच्चाई जान लें कि उस पीड़ित परिवार को तत्काल मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सहायता राशि उपलब्ध कराई, इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया और तत्काल एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर उक्त युवक का बेहतर इलाज चल रहा है , मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई भी की गई है लेकिन सिर्फ़ राजनीतिक विरोध के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष झूठ का सहारा लेकर सरकार को बदनाम करने का व उसकी छवि बिगाड़ने का काम कर रहे है