अम्बिकापुर: त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत तीसरे चरण में जिले के लुण्ड्रा और बतौली जनपद पंचायत में सोमवार 3 फरवरी 2020 को मतदान होगा। मतदान मतदान सामग्री का वितरण 2 फरवरी 2020 को सम्बधित जनपद पंचायत में स्थित सामग्री वितरण केन्द्र में होगा।मतदान दल  मतदान सामग्री प्राप्त कर उसी दिन अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे। मतदान सवेरे 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना होगी। जनपद पंचायत लुण्ड्रा एवं बतौली में कुल एक लाख 33 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जनपद पंचायत लुण्ड्रा में 41 हजार 493 पुरूष, 41 हजार 404 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 82 हजार 897 है। जनपद पंचायत बतौली में 24 हजार 839 पुरूष, 25 हजार 433 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 50 हजार 272 हैं। जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत कुल 170 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 104 सामान्य, 58 संवेदनशील तथा 08 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किया गया है। मतदान के लिए 850 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत कुल 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 71 सामान्य, 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किया गया है। मतदान के लिए 410 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।