बलौदाबाजार : नवोदय विद्यालय लवन की कक्षा नवमीं में लेट्रल दाखिला के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की गई है। परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सवेरे 9.30बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगी। प्रवेश के लिए इस साल 1हजार 5 सौ पचास विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें बलौदाबाजार शहर के दो स्कूल पंडित चक्रपाणि शासकीय विद्यालय और एल बी तिवारी कन्या विद्यालय तथा एक स्कूल लवन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। प्राचार्य श्री डी.गिरी ने बताया कि प्रवेश पत्र 13 जनवरी से डाउनलोड किये जा रहे हैं। वेबसाईट का पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट एनव्हीएसएडमिशनक्लासनाइन डाॅट इन है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र दो प्रतियों में डाउनलोड करना होगा। दोनों प्रतियां साथ लेकर छात्र परीक्षा केन्द्र पहुंचेगे। परीक्षा के बाद प्रवेश पत्र की एक प्रति परीक्षा केन्द्र पर जमा करा ली जायेगी। प्राचार्य ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को निर्धारित समय से आधा घण्टा पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने का आग्रह किया है। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाईल नम्बर-8919641492, 9480745940,7007071527 अथवा 9770529310 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।