राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने जांजगीर-चांपा जिले में मतदानकर्मियों को लेकर आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल मतदान दल के सदस्यों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जांजगीर-चांपा के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली और घायलों को पूरा इलाज उपलब्ध कराने कहा।
उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखंड में पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत तीसरे चरण का मतदान संपन्न करा कर लौट रहे मतदान दल का बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें कुछ मतदानकर्मियों को चोट लगी थी।