सागर. मध्य प्रदेश में होने वाले आईफा समारोह 2020 पर सियासत  शुरू हो गई है. बीजेपी को फिल्म अवॉर्ड्स पर भारी-भरकम खर्च करना रास नहीं आ रहा तो वहीं इस समारोह को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव  ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार नात गाने पर 57 करोड़ खर्च कर रही है वहीं किसानों  को देने के लिए उनके पास 57 पैसे भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नया विमान  भी जरूरी है लेकिन किसानों की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही जिससे किसान आत्महत्या ना करें.

गोपाल भार्गव ने कहा- सेठजी की सरकार है
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार सेठजी की सरकार है, वह जो भी करें वह सही हैं. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार का बजट इस तरह के आयोजनों में ही खर्च किया जा रहा है जबकि किसानों को अब भी मदद का इंतज़ार है.