रायपुर– राज्य शासन के श्रम विभाग के सचिव एवं श्रमायुक्त सोनमणि बोरा से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में विश्व बैंक के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर राज्य में महिला कामगारों के कल्याण के संबंध में राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में चर्चा की। प्रतिनिधि मण्डल में विश्व बैंक के सामाजिक सुरक्षा विशेषज्ञ श्री अमरीश साही तथा कन्सल्टेंट श्री संदीपदास शामिल थे। श्रम सचिव श्री बोरा ने प्रतिनिधि मण्डल को राज्य में महिला कामगारों को प्रसूति के समय उन्हें मजदूरी में होने वाले नुकसान तथा उनके स्वास्थ्य के लिए उन्हें कैसे ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है, इसके संबंध में एक अध्ययन रिपोर्ट सौपने की बात कही। इस अवसर पर राज्य शासन के श्रम विभाग की भगनि प्रसूति योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।