रायपुर–  खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर जिले में शुरू की गई सूरजपुर ट्रायबल मार्ट को शासन द्वारा राज्य के सभी जिलों में लागू करने की योजना पर खुशी जाहिर करते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन को बधाई दी है। श्री अमरजीत भगत आज सूरजपुर प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी को बधाई दी। उन्होंने इस योजना में प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष सहभागिता देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि सूरजपुर जिला नए-नए नवाचारों से आये दिन नये मुकाम हासिल कर रहा है। उन्होंने इस योजना को अच्छे नेतृत्व और जिले वासियों की मेहनत की देन बताया है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा शुरू की गई सूरजपुर ट्रायबल मार्ट को एक अनूठी पहल मानते हुए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के द्वारा राज्य के सभी जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र जारी कर सूरजपुर ट्रायबल मार्ट की तर्ज पर कार्ययोजना बनाकर अपने जिले में करने निर्देश दिए है। सूरजपुर की आदिवासी महिलाओं द्वारा ‘एक दुकान-सब्बो सामान‘ थीम पर प्रारंभ किए गए इस सुपर बाजार में वाजिब कीमत पर सभी प्रकार की उपयोग की सामग्रियां उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों और विभिन्न शासकीय विभागों को उनकी जरूरत के मुताबिक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।