भोपाल। भोपाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुनकर सेवा करने का अवसर दिया था। मात्र 12 दिन बाद कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। कांग्रेस सरकार जब से बनी है भोपाल में अराजकता का माहौल बना हुआ है। अधिकारी वर्ग पार्षदों के विकास कार्यो को रोककर जनप्रतिनिधियों का अपमान करते है। नगर निगम अध्यक्ष, महापौर तक नहीं सुनी जा रही है। भोपाल में पूरे विकास के कार्य अवरूद्ध हो गए है। आर्च ब्रिज में आने वाली रूकावट को जब नगर निगम अमला हटाने पहुंचा तो पथराव किया गया और पुलिस थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखी गयी। यह बात नगर निगम के महापौर श्री आलोक शर्मा ने रानी कमलापति आर्च ब्रिज का लोकार्पण नहीं करने देने के विरोध में कही।
श्री आलोक शर्मा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 1 अगस्त 2016 को रानी कमलापति आर्च ब्रिज का भूमि पूजन किया था। 39 करोड़ 80 लाख से बना यह देश का पहला आर्च ब्रिच है। कांग्रेस सरकार इसका लोकार्पण नहीं करने दे रही है। ब्रिज के रास्ते में जो अतिक्रमण है उसको हटाने नहीं दे रहे है। आर्च ब्रिज में तीन मकान आ रहे है उसको नहीं हटाया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि रानी कमलापति आर्च ब्रिज का लोकार्पण शीघ्र नहीं किया गया तो 72 घंटे में जनप्रतिनिधिगण मिलकर लोकार्पण कर देंगे।
श्री सुरजीत सिंह चौहान ने कहा कि आर्च ब्रिज के लोकार्पण को रोककर कांग्रेस सरकार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है। इस ब्रिज से जनता को काफी सहूलियत होने वाली है। कांग्रेस सरकार पक्षपात कर जनता का मार्ग अवरूद्ध कर रही है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, एमआईसी मेंबर श्री कृष्ण मोहन सोनी, श्री केवल मिश्रा, श्री शंकर मेंकोरिया, श्री दिनेश यादव, श्री सुरेंद्र वाटिका, श्री महेश मकवाना, श्रीमती मंजू बाराकिया, सुश्री तुलसा वर्मा, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री बालिस्ता रावत, श्री सुनील यादव, श्री सुमित रघुवंशी, श्री जगदीश यादव व जोन अध्यक्ष श्री मनोज राठौर, श्री पंकज चोकसे, श्री विष्णु राठौर, श्री तुलसी सोनी, श्री घनश्याम कुशवाहा, श्री गोपाल तिवारी, श्री हरदीप सिंह लब्बू, श्री विकास सोनी, श्री गौरव गुप्ता, श्री राकेश कुकरेजा, श्री आशीष ठाकुर, श्री वरुण गुप्ता, श्री संजय जैन, श्री मुंगावली हरिओम ओसारी, श्री पिंटू साहू, श्री दिनेश भोसले, पार्षदगण, उत्तर विधानसभा के प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री, प्रकोष्ठ संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष, वार्ड संयोजक, वार्ड पालक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।