रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर शराबबंदी की दिशा में 49 बीयर बार बंद करने का निर्णय लिया है तो वहीं दूसरी ओर आगामी वित्तीय वर्ष से अच्छे ब्रांड की शराब उपलब्ध कराने की बात कह रही है। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार को पिछले दस माह में 54 सौ करोड़ की बिक्री की है, जिसमें 41 सौ करोड़ रुपए की कुल आमदनी हुई है।देश में 5 हजार करोड़ रुपए के आमदनी लक्ष्य को आगामी दो माह में पूरा करने के लिए आबकारी विभाग प्रयासरत है। 10 माह में सरकार ने 54 सौ करोड़ रुपए की शराब बिक्री की है। इस कुल बिक्री में सरकार की आय 41 सौ करोड़ रूपए की हुई है, मामलों पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि भूपेश सरकार शराबबंदी करेगी।
मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि बीयर बार में बीयर का लाइसेंस लेकर दूसरे राज्यों की शराब बेची जाती थी, इसलिए बीयर बार बंद करने का निर्णय लिया गया है। बहुत जल्द अच्छे ब्रांड की शराब सरकारी शराब दुकानों में बेची जाएगी।