रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां नक्सल वारदातों में कमी और उनके सफाए की बात कही जा रही है, वहीं नक्सलियों का हाईटेक रूप भी सामने आया है। नक्सलियोंे के पास बुलेट्रप्रूफ जैकेट और अन्य चीजें पहुंच गई हैं। सुकमा में 19 फरवरी को काेबरा, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों से हुई मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट व हेलमेट पहन रखी थी। अधिकारी खुद भी इस बात को स्वीकार करते हैं। हालांकि उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट में दिखाई दिए हैं।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। कई के घायल होने की भी सूचना है। मारे गए नक्सलियों के अंतिम संस्कार की खबरें भी सामने आ रही हैं। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में एक दर्जन नक्सली घायल हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर होने की सूचना है। एएसपी तिवारी ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि चिंतागुफा के तोंडामरका और कसालपाड़ में हुई मुठभेड़ में छह से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। उनका नक्सलियों ने अंतिम संस्कार किया है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।