भिलाई. बोर्ड परीक्षा देकर लौटे 10वीं के छात्र देव कुमार यादव ने देर शाम हाउसिंग बोर्ड जामुल स्थित घर के बाथरुम में फांसी लगा ली। परिजनों को उसके बैग से नोटबुक मिली, जिसमें किसी शर्त को पूरा करने के सवाल पर उसने खुद को काफी हिम्मत वाला लिखा। इसी तरह दूसरे पेज पर फंदे पर लटके चित्र के नीचे अपनी जन्मतिथि लिखकर साइन कर रखा था। मामले को देखकर पुलिस भी कन्फ्यूज हो गई है। जांच अधिकारी प्रकरण में किसी अन्य के शामिल होने से इंकार नहीं कर रहे।जामुल थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेठी ने बताया कि घटना 20 फरवरी की रात करीब 9 बजे की है।
परिजनों के मुताबिक पर्चा भी अच्छा गया था। शाम तक वह परिवार के सदस्यों के साथ बैठा रहा। इस बीच मार्केट भी घूमने लगा। शाम को पढ़ाई की बात कहकर रूम में गया और रात में फांसी लगा ली। घटना के अगले दिन जब परिजनों ने उसके कमरे की तलाशी ली तो उन्हें नोटबुक अजीब बातें लिखीं मिली। उसमें लिखा था जब हिम्मत हो, कर सकते हो तो ही शर्त लगाओ, इसके बाद लिखा हिम्मत बहुत है मेरे अंदर। आखिरी पन्ने में लिखा कि कल तक नहीं होगा। इस जानकारी के आधार पर पुलिस को पहले किसी मोबाइल गेम के टास्क का शक हुआ, मगर मोबाइल पर किसी तरह का गेम नहीं मिला। परिजनों के मुताबिक कॉपी में शर्त की वाली लाइन में हैंड राइटिंग देव की नहीं है।