रायपुर. आयकर विभाग ने दो दिन से चल रहे ताबड़तोड़ छापों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए शनिवार को पूर्व पार्षद अफरोज अंजुम, वरिष्ठ सीए कमलेश जैन और एक बिल्डर के यहां जांच शुरू की, तो तीन प्रभावशाली लोगों के यहां जांच पूरी कर आयकर टीमें लौट गई हैं। इनके यहां हुई जब्ती पर आयकर विभाग खामोश बना हुआ है। विभाग ने प्रदेश में सभी बैंकों के रीजनल मैनेजरों को ई-मेल किया है कि जिनके यहां भी जांच चल रही है, उनके खातों का डीटेल आयकर विभाग को दिया जाए। हालांकि छापों में 100 करोड़ रुपए कैश और भारी मात्रा में जेवरात मिलने का हल्ला है।
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए। आयकर विभाग कालाधन पकड़ने के लिए अपने विवेक से कार्रवाई के लिए अधिकृत है। कोई कानून से ऊपर नहीं हो सकता।