प्रदेश सरकार बस्तर और सरगुजा में दो बड़े डैम बनाएगी। इसके लिए टोकन मनी के रूप में फिलहाल एक-एक करोड़ रुपए बजट में रखे गए हैं। इसके अलावा राज्य के ग्रामीण इलाकों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार 416 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जल जीवन मिशन के तहत नल जल समूहों के जरिए ये योजना लागू की जाएगी। इसमें ग्रामीण इलाकों में टंकी बनाने और पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।राजधानी के उरला- सिलतरा सहित कोरबा, रायगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में परिवहन विभाग वे ब्रिज बनाएगा। ओवर लोडिंग गाड़ियों के कारण राजस्व नुकसान को रोकने के लिए इन इलाकों की प्रमुख सड़कों पर 42 वे ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके लिए बजट में 8-10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।