पथरिया – बुंदेली मेला महोत्सव में टेंट व प्रांगण में बीसों हजार दर्शक हुए शामिल आज के मेले में ख्याल(कहरवा)देशी राई, बच्चो का नृत्य,बाहर से आई नृतनांगनाओँ द्वारा फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गईं।वही मेले की शोभा बढ़ाने एवम पथरिया विधानसभा की जनता की मांग पर श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायिका महोदया ने संस्कृति विभाग मप्र शासन के माध्यम राजस्थानी कलाकार को आमंत्रित किया जिन्होंने घूमर एवं चकरी नृत्य की दी प्रस्तुति।राजस्थानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्य से सभी दर्शक खुश नजर आए ।बुंदेली मेला आयोजक नगरपरिषद पथरिया व कार्यक्रम प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी भारती देवी मिश्रा,महेश सारिया(सीएमओ पथ.)आलोक जैन(तहसीलदार)विनोद जैन (मुख्यकार्यपालन अधिकारी पथ.)विक्रम ठाकुर(उवयंत्री न.परिषद पथ.)नगर परिषद के समस्त कर्मचारी,नगर के पूर्व पार्षदगण,राजकुमार लड़िया(परिजोजना अधिकारी,महिला बाल विकास पथ.)एवम समस्त पर्यवेक्षक,जनपद पंचायत के सरपंच/सचिव एवम पथरिया नगर व क्षेत्र के विभिन्न विभागों से सभी अधिकारी कर्मचारीओ ने घूमर नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आनंद लिया।विधानसभाक्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता,प्रशासनिक अमला सहित सभी की उपस्तिथि रहीं।