रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन सदन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने एक सवाल के साथ अपनी ही पार्टी के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घेरा। मरकाम ने सदन में शराब दुकानों में अनियमितता से जुड़ा सवाल उठाया, जिसे मंत्री ने खारिज कर दिया। मरकाम ने सदन में सवाल किया कि शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से अमानत राशि क्यूं जमा करवाई जा रही है।इस पर मंत्री ने जवाब में सीधे सवाल को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह का कोई भी नियम नहीं है। कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की अमानत राशि नहीं ली जाती। इस संबंध में अगर कोई शिकायत है तो उस पर कार्रवाई होगी।