बिलासपुर-चांपा रेल खंड पर स्थित नैला रेलवे स्टेशन के महावीर कोलवाशरी साइडिंग में तीसरी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसे दूसरी लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनें रद रहेंगी। छह से आठ मार्च तक 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 68734 बिलासपुर-गेवरारोड़ मेमू, 68733 गेवरारोड़-बिलासपुर मेमू, 68732 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू, 68731 गेवरारोड़-बिलासपुर मेमू, 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर, 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद रहेंगी। इसके अलावा पांच मार्च को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, सात मार्च को 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस व छह मार्च को 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस व आठ मार्च को 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस नहीं चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों आधे रास्ते में समाप्त की जाएगी। इसके तहत 58820/58819 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच, 58111 टाटानगर – इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा से इतवारी, 58112 इतवारी – टाटानगर पैसेंजर इतवारी से झारसुगुड़ा और 58204 रायपुर-गेवरारा़ेड पैसेंजर बिलासपुर से गेवरारोड़ के बीच रद रहेंगी।