सुकमा. सुकमा में नक्सलियों ने रविवार को सीआरपीएफ कैंप के पास हमला कर दिया। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। करीब 45 मिनट चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद फोर्स की टुकड़ियां सुरक्षित कैंप लौट आईं हैं। मौके से जवानों ने विस्फोटक, नक्सली दस्तावेज समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। मामला किस्टाराम क्षेत्र का है।

सर्चिंग के बाद जवान जब कैंप लौटे तो पीछा कर नक्सलियों ने की फायरिंग
पुलिस को कासाराम के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी। इसके बाद किस्टाराम और पालोड़ी कैंप से डीआरजी, एसटीएफ के अलावा सीआरपीएफ 212 व कोबरा 208 बटालियन के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां कासाराम इलाके में सर्चिंग के लिए पहुंची। कासाराम में नक्सलियों की प्लाटून नंबर-8 की टीम ने अस्थायी रूप से कैंप किया हुआ था। दोपहर करीब 2.30 बजे जवानों की टुकड़ी कैंप से लौटने लगी। इसी दौरान नक्सली पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और लोड़ी कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी।