इंदौर। इन दिनो देश-दुनिया में क़ोरोना वायरस का भय बना हुआ है। सरकार इस रोग से बचाव के निरंतर अभियान चला रही है। इसी शृंखला में शहर के पूर्व विधायक के छोटे भाई के निधन पर आज परिवार ने अनूठी मिशाल दी है।
दादा के भतीजे और सुमठा वाले पाटोदी परिवार के नकुल पाटोदी ने बताया कि इतवारिया बाज़ार स्थित धन्नालाल जी पाटोदी जो की स्वर्गीय रतन लाल जी पाटोदी, पूर्व विधायक के छोटे भाई है। आज सुबह उनका निधन हो गया था। विश्व मे फैल रही महामारी करोना वायरस के चलते मप्र सरकार व भारत सरकार की गाईड लाईन बीस से ज्यादा व्यक्ति एक जगह इक्ट्ठे ना हो को ध्यान मे रखते हुए हमारे स्वजन मित्र परिवार जन हमारे संसकार के अनुरूप चाचाजी धन्नालाल जी पाटोदी के निधन पर इक्ट्ठा होने वाले थे। सभी का धयान रखना पाटोदी परिवार का फर्ज था। इसलिए परिवार ने तय किया कि शवयात्रा मे शामिल स्वजन मास्क पहन कर आए जो नही आ पाए उन्हे निज निवास पर मास्क उपलब्ध कराए गए। परिवार ने यह अनूठा कार्य विश्व में फैल रही महामारी के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए किया है। आपने आगे बताया की धन्नादादा के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी स्वास्थ प्रेमी व कुश्ती प्रेमी थे। स्वास्थ का जूनून व जीवटता इतनी की पत्नी के निधन पर भी अपना नियमित प्रात: भ्रमण नही छोडा था। शव घर मे था दादा घूमने निकल गए, इसी के चलते हमने पहला सुख निरोगी काया का संदेश देने का प्रयास किया। दादा का उठावना दिनांक 20 मार्च 2020 को प्रात: 9:30 बजे निज निवास पर रहेगा। उठवाने को लेकर समाजजनो से अपील है की रफ्तार से फैल रही बीमारी मे बचने के लिए मास्क पहन कर ही आए।