भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत पूरी तरह से बदल चुकी है. फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कमलनाथ के फैसले के बाद अब सूबे में कांग्रेस की सरकार गिर गई है. सत्ता से कांग्रेस की विदाई के बाद बीजेपी के नए साथी बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सच्चाई की फिर विजय हुई – सिंधिया
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा ‘मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते’
कमलनाथ की सरकार कुल 459 दिन ही चल सकी. उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे 22 विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलाया.