बलौदाबाजार /छग खाद्य विभाग के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह अप्रैल 2020 मे एक साथ 2 माह का खाद्यान्न वितरण का आदेश जारी किया गया है। इसके लिये 2 माह का आबंटन एक साथ जारी किया गया है। माह अप्रेल 2020 में माह अप्रैल 2020 और मई 2020 दोनों माह का राशन एक साथ उपलब्ध होगा। हितग्राही अपनी सुविधा के अनुसार एक-एक माह का चावल क्रमशः उठाव कर सकते हैं अथवा दोनो माह का चावल एक साथ माह अप्रैल मे ही प्राप्त कर सकेंगे। माह अप्रैल और मई दोनों माह के लिये नमक और शक्कर का वितरण एकमुश्त माह अप्रैल मे ही किया जायेगा। इसके लिये 31 मार्च तक उचित मूल्य की दुकानो मे खाद्यान्न भंडारण के निर्देश जारी किये गये हैं।कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर राशन दुकानों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।हितग्राहियों को कम से कम 1 मीटर की दूरी पर खड़े रहकर ही खाद्यान्न प्राप्त करना चाहिये साथ ही साथ उचित मूल्य की दुकानों को सेनिटाइज़ रखने के लिये जिले के सभी राशन दुकानों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा खाद्य और सम्बंधित विभागों को इसकी जरुरी मॉनीटरिंग करते हुए आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये हैं।