गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज पेंड्रा में दवाई दुकान का निरीक्षण किया तथा दवा विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित उपयुक्त मूल्य पर ही दवा विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जेनरिक दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दवाओं का रेट चार्ट ग्राहकों व मरीजों की सुविधा के लिए दुकान में आसानी से द्रष्टव्य स्थल पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर दवा विक्रय करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। उन्होंने चिकित्सक के परामर्श पर ही मरीजों को दवाओं का विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई दुकान में अनावश्यक भीड़ भाड़ की स्थिति न उत्पन्न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिन्ग के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।