नई दिल्ली – रेल मंत्रालय ने कॉरोना वायरस मरीजों के उचित इलाज व्यवस्था करने के उद्देश्य से आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कोच फैक्ट्री को ऑर्डर दिए है। रेल प्रबंधन के निर्देशानुसार कोच फैक्ट्री वर्कशॉप से आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे। इसके लिए कोच के एक साइड कि तीनों बर्थ को निकाल दिया जाएगा। करीब 44 डिब्बे में आइसोलेशन वार्ड अभी प्रारंभिक तौर पर तैयार किए जा रहे है। जिसका काम भोपाल निशातपुरा कोच फैक्ट्री में शुरू भी हो चुका है।

डी आर एम भोपाल उदय बोरवरकर के अनुसार रेल मंडल के कोच डिपो में कई कोच सैनिटाइजर के साथ रखे गए है। डिमांड आते ही कोच उपलब्ध करवाते जाएंगे।

– ट्रेन के कोच आइसोलेशन सेंटर बनाए गए
– अभी 20000 कोच आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे
– कोरोना के मरीजों को रेल कोच में रखा जाएगा।