रायपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम ,  सरकार की जनता के प्रति फिक्र मंदी और लॉक डाउन का पालन कर रहे नागरिकों की परेशानियां कम करने मेडिकल , राशन सामग्री आदि की उपलब्धता सुगम करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश की जिलों पर नजर बनाए हुए है। कॉरोना वायरस के संकट में फंसे श्रमिको को राज्यस्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9109849992 श्रम विभाग ने जारी किया है। वहींआवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता जानकारी हेतु खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर 0771- 2882113 जारी किए गए है।  वहीं भूपेश सरकार ने ऐसे लोगो को भी राशन सुविधा उपलब्ध कराने की एक नई पहल की है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। हर ग्राम पंचायत स्तर पर दो क्विंटल चावल रखने  के निर्देश दिए है। ताकि जरूरत मंदो को बांटे जा सके।

सुनो खबर अपने पाठकों से निवेदन करता है कि लॉक डाउन का पालन करें। घर में रहें। सुरक्षित रहें। कॉल करें 104 पर।