रायपुर । कॉरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण फैसले राज्य की जनता की सहूलियतों के लिए लिए है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके द्वारा किए जा रहे कॉरोना वायरस की रोकथाम हेतु की गई पहल की सराहना की है। साथ ही उन्होंने हितग्रहियों के खाते में सीधा पैसा डाला जाए इसका भी अनुरोध किया है। छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है साथ ही उनके हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। यदि कोई भी कॉरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति दिखाई देता है या फिर कोई स्वास्थ्य से संबंधित समस्या दिखाई देती है तो आप संबंधित जिलों के हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में आज से राशन कार्ड धारी को दो माह का राशन सामग्री का वितरण शुरू होगा। 2 हजार से अधिक राशन कार्ड धारियों को राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कुल 7 कॉरोना के पॉजिटिव मरीज है। श्रम विभाग द्वारा श्रमिको की सुविधा हेतु भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। साथ ही श्रम विभाग ने सभी जिलों में श्रमिको की स्थिति का जायजा लिया।
वहीं बाहर से आए लोगों की जांच की का रही है। कवर्धा में बाहर से आए सभी लोगो की जांच कि गई ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर को अस्थाई संविदा नियुक्ति डॉक्टर्स एवम् नर्स के करने के अधिकार दिए गए है।