सतना :कोरोना महामारी के चलते लगातार सभी कारोबार बंद होने के कारण सबसे बड़ी समस्या रोज कमाने वाले रोज खाने वालों के सामने गहराती हुई दिखाई दे रही है सतना शहर में अपने अपने तरीके से सामाजिक संस्थाएं सहयोग में लगी हुई हैं

आज संसदीय कार्यालय सतना में दूसरे दिन सांसद गणेश सिंह ने जरूरतमंद तथा गरीबों को राशन जिसमें आटा ,चावल ,दाल नमक का 8 से 10 किलो का पैकेट श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष गल्ला तिलहन व्यापारी संघ, पार्षद श्री विजय यादव तथा व्यवसाई श्री बिहारी मगनानी, समाजसेवी श्री योगेश ताम्रकार के सहयोग से खाने के पैकेट के साथ वितरण किया गया साथ ही मास्क एवं सैनेटाइजर हैंडवास आदि का भी वितरण बड़ी संख्या में आज शाम 5.30बजे वार्ड 14 एवं 12 में हैंडबॉस तथा मास्क का वितरण सांसद श्री गणेश सिंह ने श्री रामपाल यादव एवं विनोद द्विवेदी के उपस्थित में किया बस्ती के सभी लोगों को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने अपने घरों में रहने की सलाह दी कोरोना को सिर्फ अपने घरों में रहकर तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर ही हरा सकते हैं।
सांसद श्री गणेश सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि जिसके संबंधी व्यक्ति दूसरे प्रदेश के शहरों में नौकरी या व्यापार काम के उद्देश्य गए थे और लौटकर अपने गृह ग्राम जिला सतना आए हैं उनको अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच कराई जानी चाहिए यह इसलिए जरूरी है कि उनके परिवार पड़ोस या जिले के लोगों को पूर्णता सुरक्षा बनी रहेगी कोरोना वायरस एक संक्रमण महामारी है यह किसी को भी शिकार बना सकती है इस भ्रम में किसी को नहीं रहना चाहिए कि हमें तो हो ही नहीं सकता अनेकों उदाहरण सामने आए हैं जिसमें राजघरानों के प्रिंस कई देशों के मंत्री कई सीने कलाकार और कई खिलाड़ी इसके चपेट में आ चुके हैं आप सबसे मेरी विनम्र अपील है कि मेडिकल जांच कराने में कतई दूरी ना बनाएं और जनता से भी अपील कि है कि चिकित्सकों के दल का पूरा सहयोग करें।