भोपाल :कोरोना वायरस (कोविड 19) के दृष्टिगत भारतीय रेल मध्यप्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति में जिलों में जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं जैसे सब्जी फल अंडे तथा अन्य आवश्यक दैनंदिनी वस्तुओं की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे पार्सलों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैसंभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेश का उल्लेख करते हुए संभाग के सभी कलेक्टर्स को तत्काल अपने-अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन बनाए रखने के लिए रेलवे से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिए हैं। साथ ही इन निर्देशों में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार ई कॉमर्स की कंपनियों और थोक खुदरा व्यापारियों में करने को कहा है ताकि आवश्यक वस्तुओं का आवागमन और अधिक सुगम और सरल किया का सके।  उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक वस्तुओं और खानपान की सामग्री इत्यादि की सप्लाई चैन बनाए रखने के लिए सामान बुकिंग करने की सुविधा हेतु आदेश जारी किए गए हैं। यह ट्रेन मालगाड़ी के रूप मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के बीच खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की संपलाई चेन का कार्य करेगी।