मुरेना – नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी लोग खाद्यान्न सामग्री लेने के लिये झुण्ड बनाकर किराने की दुकान से सामान खरीद रहे है, जबकि सोशल डिस्टेन्थ का पालन करते हुये सामग्री क्रय करना चाहिये था। इस तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना शहर के वार्डों में राशन की मोबाइल वेन गठित की है। यह वेन दूरभाष पर सूचना मिलने पर तत्काल काॅल करने वालों के घर पहुंचकर थोक रेट के भाव में सामग्री उपलब्ध करायेंगे। इसमें मोबाइल वेन के सेक्टर आॅफीसर को काॅल करें, यह वेन खाद्यान्न सामग्री लेकर पहुंचेगी। जिसमें बड़ोेखर, मुड़िया खेरा के लिये एमपी 06 बीओ 375 सेक्टर आॅफीसर एससी शर्मा, डीओ मुरैना 9340350593 और मोबाइल वेन सुुधीर गोयल 8839205988 तत्काल खाद्यान्न सामगी लेकर पहुंचेगी। उत्तमपुरा, रामनगर के लिये एमपी 06 जीए 2933 वाहन सेक्टर आॅफीसर पीओ जिला पंचायत श्री तिलक सिंह 7747005054, तुस्सी पुरा, मनोहर नगर, सुभाष नगर के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे के 9893381325 दूरभाष पर सूचना देे सकते है। इसी प्रकार गणेशपुरा, शिकारपुर के लिये एमपी 06 जीए 2147 मोबाइल वेन बिहारी जी किराना कमेटी की ओर से खाद्यान्न सामग्री दी जावेगी। इसके लिये सेक्टर आॅफीसर बीएस इन्दौलिया 7566695361, बीएस तोमर 9826812368 पर काॅल कर सकते है। सिंगल बस्ती, रूई की मंडी, सदर बाजार, पुरानी जींन, सब्जी मंडी, दत्तपुरा के लिये एमपी 06 2483 से प्रवीण गुप्ता की मोाबइल टीम 9826654855 पर सचित करें या सेक्टर आॅफीसर तहसीलदार भरत कुमार मोबाइल नम्बर 7691987100 या जीके श्रीवास्तव, ईआरईएस 99939933514 पर काॅल किया जा सकता है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, सिद्ध नगर, केशव काॅलोनी के लिये सेक्टर आॅफीसर संजय गुप्ता मोबाइल नम्बर 9926518000 या अशोक शर्मा 9408902792 पर सूचित किया जा सकता है।
निवी, अतरसुमा के लिये एमपी 06 एल 0314 वाहन नेकी की दीवार श्री मनोज जैन होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9425126977 है। इनके सेक्टर आॅफीसर इन्दर सिंह जादौन 9425131063 या सुरेश शर्मा 9826396584 के मोबाइल पर काॅल किया जा सकता हैं। जौराखुर्द, अम्बेडकर काॅलोनी, मुरैना गांव के लिये वाहन क्रमांक एमपी 06 एल 0451 सेक्टर आॅफीसर एसएलआर श्री हर्षाना के मोबाइल 9009860806 या श्री हरीश गोयल को काॅल कर सकतें है। विक्रम नगर, न्यू हाउंिसंग बोर्ड काॅलोनी, प्र्रेमनगर के लिये एमपी 06 जीए 3337 सेक्टर आॅफीसर श्री आरएन करैया 9993719101 या रहीम चैहान 9424057879, छोंदा डोमपुरा, लश्करी पुरा, लौहरी का पुरा के लिये उपायुक्त सहकारिता एवं श्री कुशवाह की देखरेख में कार्य होगा। इसी प्रकार गोपालपुरा, आमपुरा, गांधी काॅलोनी के लिये जनपद सीईओ सृष्टि भदौरिया 9644401814 या पीसी पटेल 9993999120 के मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते है।
संजय काॅलोनी पीपरी पुरा, तुलसी काॅलोनी, अहमद नगर के लिये सेक्टर आॅफीसर नरवरिया का मोाबा 9981748921 या ई-हाउसिंग बोर्ड 8770327441 पर समपर्क कर सकते है। बानमौर के लिये सेक्टर आॅफॅीस, नयब तहसीनलार श्री रन्तेषन यार्मा 7970224896 या श्रीमती सुनील शर्मा 9826260092 पर काॅल करके अपने-अपने क्षेत्र मे मोाबइाइल वाहन से राषन सामग्री थोक रेट में क्रय कर सकते है।
फूड प्रोडक्ट्स परिवहन में छूट
मुरैना -लॉक डाउन की अवधि में फूड प्रोडक्ट्स के परिवहन को छूट प्रदान की गई है। प्रबंध संचालक सह-आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री संदीप यादव ने इस बारे में सभी भार साधक अधिकारी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया है कि इस छूट के संबंध में मण्डी व्यापारियों को अवगत करायें। साथ ही, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनाज, फल एवं सब्जी के परिवहन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना सुनिश्चित करें।