भोपाल।  एक  सत प्रयास जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह के पास सुबह सुरेंद्र शर्मा 9997207623 पिथौरागढ़ से जानकारी दी कि हम 250 लोग बिहार से हैं हमें 3 दिनों से राशन नहीं प्राप्त हुआ हम भूखे सो रहे हैं और प्रशासन 10 लोगों का भोजन देती है उसमें हम सभी का भोजन नहीं हो पाता।
उपाध्यक्ष विक्रम ने  9456523365 माननीय एडीएम पिथौरागढ़ आरडी पालीवाल को *एक सत प्रयास जन कल्याण समिति* की तरफ से इस संबंधित जानकारी दी और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए परंतु वहां पहुंचने पर प्रशासन को जानकारी मिली कि यह व्यक्ति झूठी जानकारी देकर प्रशासन से तीन बार पहले ही राशन ले चुका है और उसे वहां से थाने ले गए। सुरेंद्र शर्मा को थाने ले जाने की जानकारी समिति के उपाध्यक्ष को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत एक्सक्यूटिव डायरेक्टर USDMA से की,परंतु उनको प्रशासन ने जानकारी दी कि सुरेंद्र शर्मा को तीन बार प्रशासन की तरफ से राशन मुहैया कराया गया है और यह अलग-अलग एनजीओ के माध्यम से राशन इकट्ठा कर जमाखोरी कर रहे हैं और यह मात्र दो तीन लोग हैं जो ज्यादा लोग के नाम पर राशन ले रहे हैं इसलिए इनके खिलाफ थाने बुलाकर कार्रवाई करी गई।
हमारी संस्था विशेष धन्यवाद देती है माननीय पीयूष रौतेला जी एक्सक्यूटिव डायरेक्टर उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी USDMA को जिन्होंने त्वरित जानकारी प्राप्त कर हमें सच्चाई बताई जिससे हमारी शंका भी दूर हुई।

एक सत प्रयास जनकल्याण  समिति, माननीय एडीएम आरडी पालीवाल साहब के साहसिक कदम की सराहना और बधाई देती है जो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही करवाई।समिति ऐसे जमाखोरों की निंदा करती है – अमित शर्मा अध्यक्ष ।