भोपाल : भविष्य में कोरोना वायरस कोविड 19 मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका के दृष्टिगत कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आदेश जारी कर नर्मदा, बंसल अस्पताल, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज और आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन बेड आईसीयू सुविधा सहित इलाज हेतु आरक्षित किए हैं।

भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा कोविड 19 संक्रमण के इलाज हेतु समय-समय पर जारी आदेशों एवं निर्देशों में कोविड 19 संक्रमण के दौरान मरीजों को आइसोलेशन इलाज की सुविधा समस्त शासकीय एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में कलेक्टर ने डायरेक्टर ,आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज को कम से कम 100 क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन बेड आईसीयू सुविधा सहित आरक्षित किये है।अधीक्षक, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज को 600 आइसोलेशन बेड और 35 बेड आईसीयू सुविधा सहित, संचालक, बंसल अस्पताल को कम से कम 10 आइसोलेशन बेड आईसीयू सुविधा सहित और डायरेक्टर नर्मदा अस्पताल को कम से कम 10 आइसोलेशन बेड आईसीयू सुविधा सहित कोविड 19 मरीजों के इलाज हेतु आरक्षित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए आदेश जारी किया है ।
आदेश में भविष्य में कोविड 19 मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए जल्दी ही आइसोलेशन और आईसीयू सुविधा को स्केल अप करने की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है।