छत्तीसगढ़ के रायपुर में संदिग्धों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सैंपल ले रही है।प्रदेश में एक ओर जहां 97 फीसदी संदिग्धों की जांच नहीं हो सकी है। वहीं लोग प्रशासन को झूठी जानकारी भी दे रहे हैं। कोरबा के तब्लीगी जमात से आए ऐसे 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। कांकेर में मार्च के अंत तक ऐसे 40 लोगों को ढूंढ निकाला। ऐसे ही दुधावा क्षेत्र के गांव बासनवाही के 18 परिवार के लोगों ने ओडिशा से आने की बात छिपाई। उन पर भी मामला दर्ज किया गया है।

तब्लीगी जमाती को घर में छिपाया, दुकानदार पर एफआईआर
भिलाई के जामुल पुलिस ने मंगलवार को एक तब्लीगी जमाती को स्थानीय दुकानदार माेह हुसैन के घर से बरामद किया। तमिलनाडु के इस जमाती को आरोपी दुकानदार ने एक जनवरी से छिपाकर रखा था। पुलिस ने पहले पूछताछ की थी, लेकिन दुकानदार ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने जमाती को सेक्टर 3 स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजने के साथ ही बुधवार को दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

जानकारी छिपाने पर 24 घंटे में 24 लोगों पर एफआईआर

लॉकडाउन के दौरान क्वारैंटाइन उल्लंघन करने औरविदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 24 केसदर्ज किए हैं। रायपुर में 2, गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 4, कबीरधाम में 2, बिलासपुर में 1, कोरबा में 1, जांजगीर-चांपा में 2, सरगुजा में 1, जशपुर में 4, सूरजपुर में 2, कांकेर में 2केसदर्ज किए गए हैं।