जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट।
पूरे विश्व में कॉरोना वायरस की महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुए है। देश प्रदेश को आर्थिक विपदाओं का सामना कर ना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के सभी अधिकारीगण, हमारे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस विभाग और सफाईकर्मी दिन रात इस महामारी से जनता की सुरक्षा हेतु तत्पर है। जनता और प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य की चिंता साथ ही गरीबो को भोजन की कमी ना हो इस उद्देश्य से हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप कदम से कदम मिलाकर चलने वाले छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल के द्वारा इस आपातकालीन स्थिति में प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹500000 (पांच लाख) की राशि जमा कराई।
नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में कॉरोना से लडने वाले योद्धा जैसे चिकित्सकों सफाईकर्मियों के सम्मान में साथ ही लॉक डाउन में फंसे गरीबों श्रमिको को राशन सामग्री आदि मिले इस उद्देश्य से जमा कराया है। उन्होंने सभी जिले प्रदेशवासियों से अपील की है कि घर पर रहे। लॉक डाउन का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखे।