रायपुर. कोरोना संक्रमण को रोकने लिए बुधवार से 19 दिन का लॉकडाउन 2.0 शुरू हाे गया है। इससे पहले मंगलवार देर शाम राज्य सरकार ने नए आदेश जारी कर 3 मई तक पूरे प्रदेश में धारा-144 लगा दी है। साथ ही पंजीयन कार्यालय, होटल, बार, रेस्टोरेंट और शराब दुकानों को 21 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले इन्हें 14 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया था।
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4821 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है। इनमें से 4319 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 469 की जांच जारी है। वहीं 75837 लोगों को होम क्वारैंटीन में रखा गया है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सख्त रुख अपना है और मंगलवार देर शाम तक लॉकडाउन तोड़ने पर 200 लोगाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद 632 सैंपल भेजे गए। हालांकि इनमें से 543 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दो कोरोना संदिग्धों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।