रेलवे प्रशासन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु स्पेशल पार्सल गाड़ियां चलाई जा रही है।
इसी संदर्भ में कोविड -19 स्पेशल रैक (विशेष पार्सल ट्रेन) के नाम से 00135/00136 नं के साथ भोपाल से रायपुर के मध्य दिनाँक 18 अप्रैल से 03 मई 2020 तक विशेष पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल से उपरोक्त अवधि तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को तथा रायपुर से उपरोक्त अवधि तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी ।
कोविड -19 स्पेशल रैक विशेष पार्सल ट्रेन 00135 भोपाल रायपुर पार्सल स्पेशल भोपाल से 7:00 बजे रवाना होकर 19:45 बजे बिलासपुर एवं 22:00 बजे रायपुर पहुंचेगी
00136 रायपुर भोपाल पार्सल स्पेशल रायपुर से 7:00 बजे रवाना होकर 9:15 बजे बिलासपुर होते हुए 22:00 बजे भोपाल पहुंचेगी यह गाड़ी 15 घंटे में 827 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में विदिशा, गंज बासोड़ा, बीना, सागर, गणेश गंज, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है।
इस पार्सल ट्रेन के माध्यम से उपरोक्त अतिआवश्यक वस्तुओं का उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बुकिंग हेतु संबंधित स्टेशनों के पार्सल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही विस्तृत जानकारी हेतु
मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 नं व रायपुर मंडल में 9752877995 नं में भी संपर्क किया जा सकता ।