जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट –
छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण में पड़ौसी राज्यो से काफी आगे है और एक आदर्श राज्य की भूमिका में है। ऐसे में पड़ाेसी राज्य मध्य प्रदेश कोशिशों पर पानी फेरने में लगा है। डिंडौरी के करंजिया गांव के कोरोना संक्रमित 14 साल के किशोर से उसने पल्ला झाड़ लिया है। एमपी स्वास्थ्य विभाग ने 23 अप्रैल को जारी अपनी संक्रमितों की रिपोर्ट में उसे छत्तीसगढ़ का निवासी बताया है। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रशासन का कहना है कि किशोर के यहां का निवासी होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
शिखा तिवारी राजपूत, कलेक्टर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के अनुसार
किशोर के यहां का निवासी होने के अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं। उसकी पैतृक संपत्ति भी डिंडौरी जिले में ही है। यहां सिर्फ उसके मामा का घर है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वह किशोर को बचपन से यहां देख रहे हैं। मामा के घर आता-जाता रहता था। ग्राम पंचायत से उसके संबंध में दस्तावेज तलाश करने के लिए कहा है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि टीम करंजिया पहुंचकर मरीज के परिजनों की गंभीरता से जांच कर रही है और उससे संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखेगी। जरूरत पड़ने पर सभी को आइसोलेशन में रखा जाएगा।
फोटो – ग्राम का निरीक्षण करती कलेक्टर शिखा राजपूत।