भोपाल -कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल में कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ सेवाओं में मेडिकल स्टाफ की कमी को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल मेमोरियल अस्पताल में कोरोना जांच हेतु सैंपलो की स्क्रूटनी और डाटा एंट्री के लिए भोपाल के सभी प्राइवेट विश्वविद्यालय, कॉलेज, नर्सिंग होम्स आदि के माइक्रोबायोलॉजी, फार्मेसी, माइक्रो टेक्नोलॉजी के अध्ययनरत वरिष्ठ छात्र, स्कॉलर , फैकल्टी , पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं लेने का निर्णय लिया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कुलपति, पीपुल्स विश्वविद्यालय करौंद ,मानसरोवर विश्वविद्यालय, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय , कुलसचिव, एलएनसीटी समूह, ओरिएंटल समूह ,टीआईटी समूह ,सिस्टेक गांधीनगर, आरकेडीएफ समूह, ट्रीनिटी समूह ,एसआईईआरटी समूह, मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और प्राचार्य, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान को भोपाल मेमोरियल अस्पताल में स्थापित को कोविड 19 सैंपल टेस्टिंग सेंटर हेतु पर्याप्त तकनीकी दल सुनिश्चित कराने के लिए इनके विश्वविद्यालय / विद्यालय अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी, फार्मेसी माइक्रोटेक्नोलॉजी के अध्ययनरत वरिष्ठ छात्र स्कॉलर, फैकेल्टी, पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को चिन्हित कर उनके मोबाइल नंबर एवं सहमति पत्र के साथ इस कार्य हेतु नियुक्त अनिल कुमार सोनी, सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग और समन्वयक रितेश शर्मा ,कोविड कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी को सूची प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कोविड 19 सैंपल ट्रेनिंग सेंटर में उपरोक्त कार्य 8 घंटे की शिफ्ट में कराया जाएगा । यह कार्य बीएचएमएसआरसी में डॉ ललित कुमार के अधीन रहकर संपादित किया जाएगा। इस कार्य हेतु निर्धारित मानदेय के साथ साथ पर्याप्त सुरक्षा के उपकरण किट एवं रहने तथा खाने का उचित प्रबंधन किया जाएगा।